Saturday, January 25, 2020

Transit of saturn to Cancer

जय माँ भवानी🙏

लग्नानुसार #शनि के #मकर में गोचर का प्रभाव एवं उपाय

*कर्क लग्न*

 #कर्क वालों के लिए शनि सप्तम भाव में गोचर करेगा और यहां से यह तीसरी नवम भाव , लग्न और चतुर्थ भाव को देखेगा तो इन्हीं भावों को प्रभावित करते हुए शनि थोड़ा शारीरिक परेशानी दे सकता है।

🌘जिनका भी चंद्र पीड़ित है तो उनको कुछ ना कुछ दवाओं का सहारा लेना पड़ सकता है किसी न किसी प्रकार से अब शरीर में  अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं।
इसलिए कर्क लग्न वालों को सबसे पहले आपने स्वास्थ्य की और ध्यान देना होगा।गरिष्ठ भोजन से और तेल से तले हुए भोजन का यह लोग परहेज ही रखें तो अच्छा रहेगा।
 प्राणायाम का नियम बनाएं रखना इनके लिए बहुत उत्तम होगा।

 नवम भाव जो कि भाग्य भाग है उसको अपने प्रभाव में लेते हुए शनि भाग्य में अवरोध पैदा कर सकता है जिस से कुछ कार्य में रुकावट डालेगा  और आपने स्वभाव अनुसार कार्यों में #देरी करवाएगा ।

कुछ भी नई योजनाओं के रिस्क लेने का यह समय नहीं है। परंतु चल रहे कार्य में यह मेहनत के साथ विस्तार कर सकते हैं....बस धन को रिस्क से न लगाएं।

 🏘️चतुर्थ भाव को देखते हुए शनि अपनी उच्च राशि को देख रहा है यदि यह लोग किसी प्रॉपर्टी , घर ,मकान की कोशिश में लगे हुए थे तो उनके लिए समय सकारात्मक रह सकता है।

 🚗किसी प्रकार से गाड़ी , वाहन या अपनी प्रॉपर्टी संबंधित कार्य इस गोचर से संभव हो सकता है।

👫 जिनकी विवाह नहीं हुए उनके लिए यह गोचर विवाह योग बनाने का कार्य करेगा।

 पंरतु जो विवाहित है उनके लिए थोड़ा आपसी मतभेद इस समय में हो सकता है ।

#माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं हो सकती हैं स्वयं के मनोबल को लेकर भी थोड़ा उलझनें हो सकते हैं।

जिनकी कुंडली में #शनि की और #चंद्र की स्थिति उत्तम है वे लोग इस गोचर से फायदा उठा सकते हैं उनके लिए नए कार्य बनेंगे।कहीं न कहीं शनि मेहनत तो कराएगा पर उनके योग्यता में बढ़ावा देगा जो आगे जाकर और लाभकारी रहेगी।

🚙 कर्क लग्न वाले वैसे ही यात्राओं के शौकिन होते हैं यात्राओं के योग बनेंगे ।

इस समय में कर्क वालों को सबसे अधिक ध्यान अपने #मन और शरीर का रखना है। क्योंकि चतुर्थ भाव और लग्न और कर्क राशि तीनों को अपने प्रभाव में गोचर लिए होगा तो यदि यह सही मनोबल रख कर मेहनत करते हैं तो ही सफल रहेंगे।

👩‍💻विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय थोड़ा व्यवधान पैदा करने का रहेगा।

👩‍🎓उच्च स्तर की परिक्षाओं की तैयारी में लगे हैं तो खासतौर पर यह बात ध्यान देने की रहेगी कि वह चंद्र को बल दिए रखें।क्योंकि कुछ व्यवधान उनके कार्य में आ सकते हैं।

 इस से बचाव के लिए केसर का तिलक नियमित करें।हल्दी की गांठ आपने पास रखें और  पीले रंग के पुष्प आपने पढ़ने के स्थान पर रखें।🌻🌻🌻🌼🌼🌼

कर्क लग्न वाले इस साल किसी #ज्योतिर्लिंग की यात्रा करें।
और शिवमंदिर जाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने का नियम बनाएं।

#सुंदरकांड का पाठ मंगलवार यां शनिवार को नियमित करें।

हल्दी की गांठ धारण करें यां आपने सामने रखा करें।

शनिवार को किसी गरीब ,जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा सहायता करें।

शनिवार को काले चने,काले उड़द और #सरसों के तेल का #दान करें तो भी अच्छा रहेगा।

जय माँ 🙏🚩  Deepti Sharma

No comments:

Post a Comment

Timing of Getting job