Saturday, January 25, 2020

Transit of Saturn for Leo Rashi

जय माँ भवानी🚩🙏🌼

*सिंह लग्न* :  लग्नानुसार #शनि के #मकर मे गोचर का प्रभाव
                     एवं #उपाय

अब हम #सिंह 🦁लग्न की बात करते हैं।
 सिंह लग्न में शनि मकर में गोचर करते हुए अब छठे भाव में रहेगा और यहां से यह अष्टम भाव को देखेगा और साथ ही  द्वादश और तृतीय भाव को भी दृष्टि से अपने प्रभाव मैं लेगा।

 सिंह लग्न के लिए #शनि छठे और सातवें भाव का स्वामी है तो स्वराशि होकर गोचर में आपनी राशि में होने कारण काफी प्रभावी रहने वाला है और इन भावों के प्रभाव को बढ़ाने वाला है ।
इसलिए इस गोचर से सिंह लग्न के छठा और सातवां दोनों ही भाव एक्टिव होंगे इन भावों से जुड़े #कार्य आगे बढ़ेंगे यदि कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है तो सुखद परिणाम इन भावों से संबंधित मिलेंगे।

काल पुरुष कुंडली अनुसार अगर हम बात करते हैं तो छटा भाव है रोग ,रिपु (शत्रुओं) और ऋण का ।

 अभी शनि यहां पर जब यहाँ पूर्ण प्रभावी होने वाला है तो यदि कुंडली में शनि की स्थिति #अच्छी होगी तो यह इन क्षेत्रों में जातक को लाभ दिलाएगा। 
षष्ठ भाव में पाप ग्रह का गोचर अक्सर  शुभ फलदायी होता है जबकि खराब सूर्य और शनि की स्थिति में रोग और शत्रुओं से सावधानी रखने की भी आवश्यकता है और शांति से चलने का समय है।

पिछले काफी समय से शनि सिंह लग्न के पंचम भाव में गोचर कर रहा था और लग्न का विपरीत ग्रह होने कारण यह कहीं ना कहीं जीवन में बाधाओं को दे रहा था और लाभ और धन संबधित कार्यों को बढ़ने से रोक रहा था ।ऐसे लोगों का धन भी तीन चार साल से कई जगह अटका हुआ होगा तो अब यह स्थिति जो है वो थोड़ा बदलने वाली है बल्कि है शनि उनके लिए अटका हुआ धन निकालने में सहयोग देगा और कुछ अचानक लाभ की भी स्थिति देगा 💰💵

अष्टम भाव को देखते हुए शनि जहां गहरी सोच समझ देगा वही अब उच्च यां बली शनि वालों के कष्टों की हानि करेगा।

 कोई नया #प्रोजेक्ट और #धन लाभ होने के अच्छे योग इस समय में बनेंगे।

जो लोग पिछलै चार पांच सालों से #ऋण की समस्या से जूझ रहे थे.....उन्हें अब इस समय से आपने प्रयत्न बढ़ाने पर ऋण उतारने का मौका लगेगा।वह इस समय में पूर्ण प्रयास से लगें।

यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसे हैं तो अभी साल के मध्य से वह भी सुलझने के कुछ सहयोग मिलेंगे।
यह लोग शनि मंत्र का संकल्प लेकर जप करते रहें यां पाठ करते रहें तो शत्रुहन्ता हो शनि इनके लिए सहयोग देगा और विजय दिलाएगा।

सिंह लग्न के जो लोग #अविवाहित हैं उनके लिए विवाह को संबंधित योग भी  बनेंगे क्योंकि शनि सिंह लग्न का सप्तमेश है और राशि परिवर्तन करके वह अपनी ही राशि में बलि हुआ है तो उसके लिए इस समय विवाह योग बने रहेंगे ।

 विद्यार्थी वर्ग की बात करते हैं तो विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय अच्छा रहेगा नए कोशिश के लिए या नया सीखने के लिए और  प्रतियोगी परीक्षाओं के #सफलता के लिए समय अच्छा रहेगा।

 जो लोग व्यापार में लगे हैं उनके लिए भी इसमें समय अच्छा जाने वाला है मेहनत जरूर उन्हें एक डेढ़ साल बढ़ानी होगी पर लाभ भी मिलेगा।

जिन लोगों को विदेश यात्रा ✈️के लिए प्रयास काफी समय से हो रहा था उनके लिए भी योग बनेंगे क्योंकि शनि षष्ठ भाव से द्वादश भाव को ही सीधा दृष्ट करेगा जिस से विदेश संबंधित काम के लिए उनके लिए रास्ते खुलेंगे।
🛫किसी प्रकार से करियर संबंधित यात्रा भी उनकी विदेश के लिए हो सकती है।

यहां से शनि अपनी उच्च राशि तुला को देखेगा जो सिंह लग्न वालों के लिए तीसरा भाव है और #पराक्रम का स्थान है इसलिए काफी समय से जो हारा सा हुआ महसूस कर रहे थे सिंह लग्न वाले .........अब अपने पराक्रम को बढ़ाने का भी उनको मौका मिलेगा।
अगर शनि की स्थिति उनकी कुंडली में अच्छी है तो वे आगे बढ़ेंगे अपना #पराक्रम और अपना नाम,प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे ।

यह लोग अपने कार्य को विस्तार दे सकते हैं।

🌡️पर सिंह लग्न वालों को वाहन चलाते थोड़ा सावधानी रखनी चाहिए।रोग, चोट को लेकर लापरवाही न बरतें।

अपने तो जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी नहीं है उनके लिए थोड़ी समस्याएं हो सकती हैं रोग बन सकते हैं कहीं ना कहीं कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं यां शत्रुओं द्वारा भी परेशानी हो सकती है।

📿 इसलिए जिनकी कुंडली में शनि कि स्थिति सही नहीं उन्हें इस समय में शनि संबंधित उपाय जरूर करने चाहिए।

 📿सिंह लग्न वालों के लिए सबसे पहले जरूरी है इस समय में सामर्थ्य के अनुसार शनि संबंधित दान करते रहना।

▪️▪️इसके लिए काले चने ,काली दाल ,काली चप्पल और सरसों के तेल का दान गरीब जरूरतमंद को कर सकते हैं ।

🌞सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल में रोली, अक्षत (साबुत चावल) और लाल पुष्प डालकर जल अर्पित करें।
 सूर्य मंत्र "ॐ घृणि सूर्याय नमः" का जप करें ।

♣️काली और नीले रंग के कपड़ों से परहेज करें।

 हर शनिवार किसी गरीब को सेवा सहायता करें ।

🤝इस गोचर में सबसे जरूरी सिंह लग्न वालों के लिए यह है कि इस समय में किसी को भी छोटा ना समझें बल्कि  निम्न वर्ग के कर्मचारियों और श्रमिकों  को सम्मान की दृष्टि से देखें और उनके लिए सहायता करें।

 📿मंगलवार को #सुंदरकांड का पाठ करें तो लाभ होगा।

जय माँ 🚩🙏 Deepti Sharma

No comments:

Post a Comment

Diwali Lakshmi image symbol

  Visual Element What It Symbolizes Lotus Seat Spiritual purity and detachment — to live in the world without being stained...