जय माँ भवानी🙏🚩
24 जनवरी 2020 वृष लग्न वालों के लिए सुखद बदलाव का समय.....शनि ग्रह के गुणों को अपना कर चलें तो इस ढाई वर्ष में बहुत कुछ पा जाएंगे।आप सबके लिए हृदय से मंगलकामनाएं.... शुभमस्तु 🙏🚩✨
लग्नानुसार #शनि के मकर राशि में गोचर का प्रभाव एवं उपाय
#वृष लग्न🚩
वृष वालों के लिए #शनि उनका भाग्य स्वामी है और ढाई साल बाद राशि परिवर्तन कर यह मकर में आया है तो अभी अपनी ही राशि में यह ढाई साल रहेगा ।
तो देखा जाए तो वृष लग्न वालों के लिए यह गोचर #राजयोग👑 देने वाला है जिनकी भी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है उनके लिए यह समय खास 🙌 #भाग्योदय का रहेगा।
पिछले काफी समय के अटके कार्य इनके बनेंगे।
यह लोग नए काम शुरू कर सकते हैं।
मकर में आकर यह शनि आपके एकादश भाव को देखेंगे ,तृतीय और छठे भाव को अपनी दृष्टि प्रभाव में लेंगे।
यह भाव है आय💰 का #लाभ का जिसे प्रभावित होने से आय के नए साधन बनेंगे।
💰धन आगमन होगा ।
जो लोग बेरोजगार चल रहे थे उनकी #नौकरी लग सकती है।
जो जॉब में है उनका प्रमोशन हो सकता है।
इस समय में जिनका व्यवसाय में काफी समय से रुकावटें चल रही थी वह हटेगी।
इनकी मेहनत का #अच्छा परिणाम मिलने वाला यह समय रहेगा।
आगे अप्रैल बात से गुरु का भी साथ इनको मिलेगा जो कार्य क्षेत्र में विस्तार भी देगा और नई योजनाएं ये लोग बनाएंगे।
🚌यह शनि इनके पराक्रम को बढ़ाएगा कुछ यात्राओ के योग भी रहेंगे ।
यदि काफी समय से #कर्ज को लेकर परेशान थे तो इस समय में खूब मेहनत करें उनके लिए अब कर्ज के उतारने का रास्ता बनेगा।
मेहनती लोगोंको और जिनकी कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में है उनको आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे वह इस समय का पूर्ण लाभ उठाने के लिए कुंडली दिखाकर💍💎 नीली #रत्न भी धारण कर सकते हैं।
जिससे शनि की #अनुकूलता इन्हें प्राप्त हो।
इन्हें चाहिए कि शनि ग्रह के मंत्र जप भी यह नियमित करते रहें।
या दशरथ कृत श्री शनि #स्तोत्र का पाठ भी नियमित रूप से करें।
इससे इनके ढाई वर्ष इन्हें भाग्य में वृद्धि और धन समृद्धि देंगे ।
👩🏫विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय अच्छा जाने वाला है विद्यार्थी वर्ग गणेश जी की उपासना करता रहे और अपने विषय में मेहनत करें तो उन्हें सफलता प्राप्त जरूर होगी।
जय माँ 🚩🙏 Deepti Sharma
24 जनवरी 2020 वृष लग्न वालों के लिए सुखद बदलाव का समय.....शनि ग्रह के गुणों को अपना कर चलें तो इस ढाई वर्ष में बहुत कुछ पा जाएंगे।आप सबके लिए हृदय से मंगलकामनाएं.... शुभमस्तु 🙏🚩✨
लग्नानुसार #शनि के मकर राशि में गोचर का प्रभाव एवं उपाय
#वृष लग्न🚩
वृष वालों के लिए #शनि उनका भाग्य स्वामी है और ढाई साल बाद राशि परिवर्तन कर यह मकर में आया है तो अभी अपनी ही राशि में यह ढाई साल रहेगा ।
तो देखा जाए तो वृष लग्न वालों के लिए यह गोचर #राजयोग👑 देने वाला है जिनकी भी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है उनके लिए यह समय खास 🙌 #भाग्योदय का रहेगा।
पिछले काफी समय के अटके कार्य इनके बनेंगे।
यह लोग नए काम शुरू कर सकते हैं।
मकर में आकर यह शनि आपके एकादश भाव को देखेंगे ,तृतीय और छठे भाव को अपनी दृष्टि प्रभाव में लेंगे।
यह भाव है आय💰 का #लाभ का जिसे प्रभावित होने से आय के नए साधन बनेंगे।
💰धन आगमन होगा ।
जो लोग बेरोजगार चल रहे थे उनकी #नौकरी लग सकती है।
जो जॉब में है उनका प्रमोशन हो सकता है।
इस समय में जिनका व्यवसाय में काफी समय से रुकावटें चल रही थी वह हटेगी।
इनकी मेहनत का #अच्छा परिणाम मिलने वाला यह समय रहेगा।
आगे अप्रैल बात से गुरु का भी साथ इनको मिलेगा जो कार्य क्षेत्र में विस्तार भी देगा और नई योजनाएं ये लोग बनाएंगे।
🚌यह शनि इनके पराक्रम को बढ़ाएगा कुछ यात्राओ के योग भी रहेंगे ।
यदि काफी समय से #कर्ज को लेकर परेशान थे तो इस समय में खूब मेहनत करें उनके लिए अब कर्ज के उतारने का रास्ता बनेगा।
मेहनती लोगोंको और जिनकी कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में है उनको आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे वह इस समय का पूर्ण लाभ उठाने के लिए कुंडली दिखाकर💍💎 नीली #रत्न भी धारण कर सकते हैं।
जिससे शनि की #अनुकूलता इन्हें प्राप्त हो।
इन्हें चाहिए कि शनि ग्रह के मंत्र जप भी यह नियमित करते रहें।
या दशरथ कृत श्री शनि #स्तोत्र का पाठ भी नियमित रूप से करें।
इससे इनके ढाई वर्ष इन्हें भाग्य में वृद्धि और धन समृद्धि देंगे ।
👩🏫विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय अच्छा जाने वाला है विद्यार्थी वर्ग गणेश जी की उपासना करता रहे और अपने विषय में मेहनत करें तो उन्हें सफलता प्राप्त जरूर होगी।
जय माँ 🚩🙏 Deepti Sharma
No comments:
Post a Comment