जय माँ भवानी 🙏🚩
लग्नानुसार शनि के #मकर राशि में #गोचर का प्रभाव एवं उपाय
*तुला लग्न*
#तुला लग्न के लिए शनि #योगाकारक ग्रह है तो सबसे पहले तो लग्नानुसार यह देखा जाएगा कि शनि यदि सही स्थिति में हो तो तुला लग्न को बहुत शुभफलदायी होता है।
अभी यहाँ शनि चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है और मकर में आकर यह चतुर्थ भाव से गोचर करेगा जो आपनी ही राशि भी है तो प्रभावी होकर यह शनि षष्ठ भाव दशम भाव और लग्न को देखेगा।
यहाँ यह तुला लग्न वाले यह बात बिल्कुल #स्पष्ट समझ लें कि यदि कुंडली में शनि आपका पहले से #अच्छा है तो इस गोचर में आपको बहुत #लाभ देने वाला है।
तुला में चतुर्थ भाव स्वामी तो शनि पहले से ही कारक हैं तो यदि दशा का भी सहयोग मिल जाए तो जिनकी आपना घर ,प्रोपर्टी लेने का प्रयास काफी समय से चल रहा था पर सफलता नहीं मिल पा रही थी।
🏘️वह लोग अब नए सिरे से प्रयास करें।शनि के #सहयोग से अब लोन लेना भी आसान होगा और आपना #मकान भी आप लोग ले पाएंगे।
यहाँ चतुर्थ भाव से शनि सीधा दशम भाव को देख रहे हैं तो जो लोग व्यापार करते हैं यां जिस भी कार्य में है उनका #कार्यक्षेत्र तो इस गोचर से प्रभावित होगा ही.....
यदि शनि कुंडली में भी लग्न का यां चतुर्थ का है उन्हें इस समय में कुछ नए कार्य बन सकते हैं कोई नया प्रोजेक्ट ये लोग शुरू कर सकते हैं और उस से लाभ ले सकते हैं।
जिन लोगों का #व्यापार है वह लोग थोड़ा ध्यान देकर चलें क्योंकि उन्हें थोड़ी दिक्कत का सामना इस से करना पड़ सकता है और आपने #कर्मचारियों से भी परेशानी उठानी पड़ाती है।
तुला लग्न के जो लोग #राजनीति में हैं उनके लिए यह समय अच्छा जाने वाला है जनता का सहयोग इस समय उन्हें मिलेगा और जिन लोगों की कुंडली में कहीं शनि मकर के यां उच्च के यां स्वराशि हों वह लोग अब इन दो ढाई वर्षों में आपना वर्चस्व स्थापित कर पाएंगे।
बस इन्हें ध्यान रखना है कि किसी का अपमान न करें और न किसी को छोटा समझें।बिना #अहंकार के यह कार्य करेंगे तो ही शनि इन्हें सहयोग देगा।
😎अब लग्न को और आपनी उच्च राशि को देखते हुए शनि ग्रह आपके व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करेगा और #मेहनत भी काफी करवाएगा ।यदि आप शनि के इस स्वभाव को समझ लें और कर्म करने कुछ तैयार है तो इस से पूरा लाभ लेंगें।
🏃🏃वैसे भी पिछला कुछ समय तो आप लोगों का आराम से टिक कर काम करने का रहा ही नहीं है।धनु के शनि ने आपका #बेवजह की यात्राओं में यां कामों में काफी समय खराब किया है।
परंतु तब से अगर आप मेहनत से कर्म में लगे रहे हैं तो अब उन #पिछले अटके कार्यों में लाभ मिलेगा। यात्राएं तो शनि देव इसके लिए अभी भी करवाएंगे। परंतु अब लाभ की स्थिति भी यात्राओं से देंगे।
चतुर्थ भाव में #कालपुरुष कुंडली अनुसार शनि का गोचर कहीं न कहीं माँ के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं दे सकता है।स्वयं पर भी आप नवंबर तक कुछ मानसिक तनाव और दबाव सा महसूस कर सकते हैं।इसके लिए बताए गए उपाय करने से राहत मिलेगी।
यदि शनि की स्थिति कहीं भी कुंडली में #कमजोर है तो इसे बल देने का पूर्ण प्रयास करें ताकि आप अच्छे समय का सदुपयोग कर सकें क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह सहयोग देने वाला है खासकर पिछले अटके हुए कार्य आपके अब बनेंगे।
अगर नौकरी नहीं तो वह भी अब मिलने का योग बनेगा।
📿यदि कोर्ट #कचहरी का कोई मामला आपका लंबे समय से अटका हुआ है जिस कारण आप काफी परेशान हैं तो 41 दिन लगातार नंगे पांव शिव मंदिर जाएं और जल में काले तिल डाल कर शिवलिंग पर अभिषेक करें और शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और शिवमंत्र का हर रोज बराबर संख्या में (11 यां 21 माला यां ज्यादा) जप करें।
इस से आपकी समस्या का छुटकारा होगा।
और जिनके पास नौकरी नहीं है उनको मिलने के योग बनेंगे।
बाकि उपाय के तौर पर तुला वाले लोग
📿गरीब जरूरतमंद की सहायता करें।
📿गरीब बूढ़ी स्त्रियों में दूध का दान हर सोमवार करें ।
📿आपने ईष्ट देव का नाम जप करते रहें।
जय माँ 🚩🙏
Deepti Sharma Astrologer Palmist
लग्नानुसार शनि के #मकर राशि में #गोचर का प्रभाव एवं उपाय
*तुला लग्न*
#तुला लग्न के लिए शनि #योगाकारक ग्रह है तो सबसे पहले तो लग्नानुसार यह देखा जाएगा कि शनि यदि सही स्थिति में हो तो तुला लग्न को बहुत शुभफलदायी होता है।
अभी यहाँ शनि चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है और मकर में आकर यह चतुर्थ भाव से गोचर करेगा जो आपनी ही राशि भी है तो प्रभावी होकर यह शनि षष्ठ भाव दशम भाव और लग्न को देखेगा।
यहाँ यह तुला लग्न वाले यह बात बिल्कुल #स्पष्ट समझ लें कि यदि कुंडली में शनि आपका पहले से #अच्छा है तो इस गोचर में आपको बहुत #लाभ देने वाला है।
तुला में चतुर्थ भाव स्वामी तो शनि पहले से ही कारक हैं तो यदि दशा का भी सहयोग मिल जाए तो जिनकी आपना घर ,प्रोपर्टी लेने का प्रयास काफी समय से चल रहा था पर सफलता नहीं मिल पा रही थी।
🏘️वह लोग अब नए सिरे से प्रयास करें।शनि के #सहयोग से अब लोन लेना भी आसान होगा और आपना #मकान भी आप लोग ले पाएंगे।
यहाँ चतुर्थ भाव से शनि सीधा दशम भाव को देख रहे हैं तो जो लोग व्यापार करते हैं यां जिस भी कार्य में है उनका #कार्यक्षेत्र तो इस गोचर से प्रभावित होगा ही.....
यदि शनि कुंडली में भी लग्न का यां चतुर्थ का है उन्हें इस समय में कुछ नए कार्य बन सकते हैं कोई नया प्रोजेक्ट ये लोग शुरू कर सकते हैं और उस से लाभ ले सकते हैं।
जिन लोगों का #व्यापार है वह लोग थोड़ा ध्यान देकर चलें क्योंकि उन्हें थोड़ी दिक्कत का सामना इस से करना पड़ सकता है और आपने #कर्मचारियों से भी परेशानी उठानी पड़ाती है।
तुला लग्न के जो लोग #राजनीति में हैं उनके लिए यह समय अच्छा जाने वाला है जनता का सहयोग इस समय उन्हें मिलेगा और जिन लोगों की कुंडली में कहीं शनि मकर के यां उच्च के यां स्वराशि हों वह लोग अब इन दो ढाई वर्षों में आपना वर्चस्व स्थापित कर पाएंगे।
बस इन्हें ध्यान रखना है कि किसी का अपमान न करें और न किसी को छोटा समझें।बिना #अहंकार के यह कार्य करेंगे तो ही शनि इन्हें सहयोग देगा।
😎अब लग्न को और आपनी उच्च राशि को देखते हुए शनि ग्रह आपके व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करेगा और #मेहनत भी काफी करवाएगा ।यदि आप शनि के इस स्वभाव को समझ लें और कर्म करने कुछ तैयार है तो इस से पूरा लाभ लेंगें।
🏃🏃वैसे भी पिछला कुछ समय तो आप लोगों का आराम से टिक कर काम करने का रहा ही नहीं है।धनु के शनि ने आपका #बेवजह की यात्राओं में यां कामों में काफी समय खराब किया है।
परंतु तब से अगर आप मेहनत से कर्म में लगे रहे हैं तो अब उन #पिछले अटके कार्यों में लाभ मिलेगा। यात्राएं तो शनि देव इसके लिए अभी भी करवाएंगे। परंतु अब लाभ की स्थिति भी यात्राओं से देंगे।
चतुर्थ भाव में #कालपुरुष कुंडली अनुसार शनि का गोचर कहीं न कहीं माँ के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं दे सकता है।स्वयं पर भी आप नवंबर तक कुछ मानसिक तनाव और दबाव सा महसूस कर सकते हैं।इसके लिए बताए गए उपाय करने से राहत मिलेगी।
यदि शनि की स्थिति कहीं भी कुंडली में #कमजोर है तो इसे बल देने का पूर्ण प्रयास करें ताकि आप अच्छे समय का सदुपयोग कर सकें क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह सहयोग देने वाला है खासकर पिछले अटके हुए कार्य आपके अब बनेंगे।
अगर नौकरी नहीं तो वह भी अब मिलने का योग बनेगा।
📿यदि कोर्ट #कचहरी का कोई मामला आपका लंबे समय से अटका हुआ है जिस कारण आप काफी परेशान हैं तो 41 दिन लगातार नंगे पांव शिव मंदिर जाएं और जल में काले तिल डाल कर शिवलिंग पर अभिषेक करें और शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और शिवमंत्र का हर रोज बराबर संख्या में (11 यां 21 माला यां ज्यादा) जप करें।
इस से आपकी समस्या का छुटकारा होगा।
और जिनके पास नौकरी नहीं है उनको मिलने के योग बनेंगे।
बाकि उपाय के तौर पर तुला वाले लोग
📿गरीब जरूरतमंद की सहायता करें।
📿गरीब बूढ़ी स्त्रियों में दूध का दान हर सोमवार करें ।
📿आपने ईष्ट देव का नाम जप करते रहें।
जय माँ 🚩🙏
Deepti Sharma Astrologer Palmist
No comments:
Post a Comment